PUB G GAME : पबजी गेम खेलने वालों के लिए खुशखबरी !
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल सितंबर 2020 में पबजी को भारत में बैन कर दिया गया था, लेकिन बाद में पबजी गेम को नये नाम से भारत में लॉन्च कर दिया गया धा और जिसका नाम था Player unkoun battle ground india. अब इस नये नाम से लॉन्च हुआ गेम चल रहा है।
पबजी गेम खेलने वालों के लिए अब खुशी कि बात है कि जिन के पास कम रैम वाला मोबाइल है जिस के कारण वो अब गेम नहीं खेल पा रहे उनके लिए बुत खुशी की बात है कि अब जल्द ही पबजी मोबाइल इंडिया का LITE VERSION लॉन्च किया जाएगा।
अब BGMI Lite को भारत में लॉन्च करने के लिए कंपनी प्लानिंग कर रही है जिसे कम रैम और स्टोरेज वाले मोबाइल फोन पर बिना किसी परेशानी के खेला जा सकेगा। इस से BGMI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोल का आयोजन किया हुआ है जिसमें BGMI Lite को से जुड़ें सवाल पूछे जा रहे हैं ताकि LITE VERSION LUNCH होने से पहले ही हर मुश्किल का समाधान किया जा सके।
यूजर्स से पूछा गया है कि क्या वे BGMI का लाइट वर्जन चाहते हैं या नहीं। हालांकि गेम को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टोन ने BGMI Lite की लॉन्चिंग तारीख या फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। BGMI को इसी साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया है जो कि पिछले साल बैन हुए पबजी मोबाइल का अपग्रेडेड वर्जन है।
क्राफ्टोन ने PUBG New State गेम को पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया गया है। PUBG: New State को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टोन ने लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के महज एक सप्ताह के अंदर एक करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। PUBG: New State एंड्रॉयड और आईओएस के लिए फ्री में उपलब्ध है।
पिछले सप्ताह ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद PUBG: New State के साथ कई भारतीय प्लेयर्स को दिक्कत हुई। कई घंटों तक प्लेयर्स गेम को खेलने में असफल रहे थे। डाउनलोड्स का यह आंकड़ा गूगल प्ले-स्टोर का है। एपल एप स्टोर पर डाउनलोड्स की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Tags
Mobile Apps