Truecaller App Update : अब आने वाले है नये फीचर्स, देखें क्या है खास ?
Truecaller का अब हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। दिनों दिन Truecaller का इस्तेमाल बहुत तेजी से होता जा रहा है। इस लिए Truecaller ने आपने ज्यादा User होने के कारण Truecaller ने आपने ऐप में कुछ नए फीचर्स को ऐड किया है, ताकि Truecaller User को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। तो चलिए बात करते है Truecaller एप में आने वाले नए फीचर्स के बारे में। सब से पहले हम आप को बता देना चाहते है कि
Truecaller ने अपने 12वें एडिशन को हाल ही में लॉन्च कर दिया है। इस नए एप के साथ आपको बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे ही और साथ में ही आपको Truecaller की नई डिजाइन भी मिलेगी। Truecaller एप में अब भी कॉल अलर्ट, कॉल रीजन, फुल स्क्रीन कॉलर आईडी, इनबॉक्स क्लीनर, एसएमएस/कॉन्टेक्ट का बैकअप और स्मार्ट एसएमएस जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगे जिसका आप असानी से इस्तेमाल कर सकते है। आप को बता दे कि एप में अब 46 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। इस बार Truecaller ऐप कंपनी ने वीडियो कॉलर आईडी के साथ नया इंटरफेस, कॉल रिकॉर्डिंग, घोस्ट कॉल और कॉल घोषणा (फोन आने एप बताएगा किसका फोन आया है) जैसे नए फीचर्स भी ऐड कर दिए हैं। आने वाले कुछ ही हफ्तों में भारत समेत कई देशों के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह अपडेट जारी कर दिया जाएगा।
Truecaller में आने वाले नए फीचर्स :
वीडियो कॉलर आईडी :
Video कॉलर आईडी एक मजेदार फीचर साबत हो सकता है जो कि आप को एक छोटा वीडियो सेट करने की अनुमति देगा जो आपके मित्रों और परिवार को कॉल करने पर अपने आप चलेगा है। आप बिल्ट इन वीडियो टेम्प्लेट में से किसी एक को चुन सकते हैं या अपना खुद का रिकॉर्ड करके सेट कर सकते हैं।
नया इंटरफेस :
अब Truecaller को Open करते ही अब आप को नया और अलग टैब के साथ नया इंटरफेस दिखने को मिलेगा। आप अपने सभी एसएमएस, Truecaller ग्रुप चैट और निजी चैट को केवल एक टैप से प्राप्त कर पाएंगे।
कॉल अनाउंस :
Truecaller पर अब यदि आप इस नई सुविधा को इनेबल कर लेते हैं तो आप को Truecaller इनकमिंग कॉल्स आने पर आपको बताएगा। यह फीचर सामान्य वॉयस कॉल या Truecaller एचडी वॉयस कॉल दोनों पर काम करेगा। आप को यह जानकर हैरानी होगी यह फीचर वायरलेस हेडफोन को भी सपोर्ट करेगा जो कि यह बहुत ही अच्छा फीचर है।
कॉल रिकॉर्डिंग :
Truecaller कॉल रिकॉर्डिंग को शुरुआत में केवल एक प्रीमियम फीचर के रूप में पेश किया गया था, लेकिन अब इसे मुफ्त में जारी कर दिया गया है। अब कोई भी एंड्रॉयड यूजर ट्रूकॉलर पर फ्री में कॉल रिकॉर्ड कर सकता है। कॉल रिकॉर्डिंग के साथ आप सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। सभी रिकॉर्डिंग डिवाइस स्टोरेज पर स्टोर की जाएंगी हैं और Truecaller द्वारा एक्सेस नहीं की जा सकती हैं।
घोस्ट कॉल :
जैसे कि आप सब यह जानते है कि अब प्रैंक काल का बहुत ही प्रचलित है। जिसका Truecaller ने खास ध्यान रखा है। घोस्ट कॉल के जरिए आप अपने दोस्तों के साथ मजाक-मस्ती कर सकते हैं। घोस्ट कॉल के साथ आप कोई भी नाम, नंबर और फोटो सेट कर सकते हैं ताकि ऐसा लगे कि आपको उस व्यक्ति का कॉल आ रहा है। यदि आप चाहें, तो आप अपनी फोनबुक से केवल एक नंबर चुन सकते हैं। घोस्ट कॉल केवल Truecaller प्रीमियम और गोल्ड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी।
ऊपर दी गई जानकारी आप को कैसी लगी यह आप हमें Comment BOX में बताना।
हम आगे भी ऐसी ताज़ा जानकारी लेकर आते रहगे।