Tips and Tricks: आसानी से रिकवर हो जाएगा व्हाट्सएप से डिलीट हुआ मैसेज, जानें सबसे असान तरीका

Tips and Tricks: आसानी से रिकवर हो जाएगा व्हाट्सएप से डिलीट हुआ मैसेज, जानें सबसे असान तरीका

How to restore delete message on whatsapp

आप सब बहुत अच्छे से जानते है कि आज पूरी दुनिया के कोने-कोने में व्हाट्सएप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। आप को यह जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया भर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग व्हाटसएप के एक्टिव यूजर्स मौजूद हैं। पूरे विश्व में लगभग सभी देशों में व्हाट्सएप का इस्तेमाल आपने कामों, दोस्तो, किसी कंपनी की प्रमोशन और इंस्टेंट मैसेजिंग करने के तौर पर बडी मात्रा में प्रयोग किया जाता है। बात है कि व्हाट्सएप पर हमारे ऐसे कई जरूरी मैसेज होते हैं, जो कि हमारे के ल्ए सबूत भी होते है और हम जिन्हें किसी भी कीमत पर भी खोना नहीं चाहते हैं। यह भी देखने को म्सा है कि कई बार हम ये अनजानें में इन मैसेज को हम डिलीट कर देते है और फिर बाद लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करने को मजबूर हो जाते है। इसी तरह की परेशानियों से बचने के लिए ही आज हमने आप सब के लिए ही ऐसी Tips and Tricks को खोज कर लाए है जो कि आप को बताने वाले है। 

इस की मदद से आप व्हाट्सएप पर एनजानें में डिलीट हुए मैसेज को आसानी से दुबारा रिकवर कर सकते हैं। इस टिप्स को जाननें के बाद डिलीट हो गए या डिलीट हो चुके मैसेज को दोबारा रिकवर करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज हम आप को जो बताने जा रहे है इस टिप्स बहुत ही ज्यादा आसान है। इसी पोस्ट में जानते हैं उस प्रोसेस के बारे में, जिसकी मदद से आप-अपने बडी ही असानी से व्हाट्सएप अकाउंट से डिलीट हुए मैसेज को वापस ला सकते है।

वाट्सएप का डिलीट हुए मैसेज को वापिस लाने का तरीका 

( How to recover delete message on whatsapp )


नीचे दिए गए इन स्टेप्स अगर आप फॉलो करेगें तो आप व्हाट्सएप से डिलीट हुए मैसेज को दोबारा से वापस ला सकते है।

Latest whatsapp tips & tricks in hindi 2022,

इस बताए गए प्रोसेस में सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर को ओपन कर उस में जाना होगा।  

इसके बाद आप को फाइल मैनेजर में  व्हाट्सएप फोल्डर तो खोजना होगा और  इस फोल्डर को ओपन करलें।

ऊपर वाले नियम को करने के बाद अब आपको उसमें सब फोल्डर डेटाबेस के फोल्डर को ओपन करना होगा।

जब आप डेटाबेस फोल्डर को ओपन कर लेगें तो आप को व्हाट्सएप अकाउंट की सभी की सभी चैट हिस्ट्री देखने को मिल जाएंगी।

यह सब करने के बादअब आपको जिस दिन के डिलीट हुए चैट या मैसेज को दुबारा रिकवर करना चाहते है, उसे सर्च कर लें।

यहां पर आप के एक बात पर ध्यान द्ना हेगा कि अगर ये बैकअप आपके एसडी कार्ड में सेव होता है, तो आप उसे कॉपी करके अपने मोबाइल फोन की इंटरनल स्टोरेज केे व्हाट्सएप फोल्डर में डेटाबेस के अंदर पेस्ट कर लें।

इस प्रोसेस को करने के बाद आप को अपने व्हाट्सएप को मोबाइल फोन से अनइंस्टॉल कर देंना है।

अब इसके बाद आप को व्हाट्सएप को एक बार फिर से दोबारा मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है। 

अब आपको फिर से दोबारा उसी मोबाइल नंबर से अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर लॉगिन होना पडेगा, जिस से आपने पहले वाट्सएप पर लॉगिन किया हुआ था।

जब आप ऊपर वाले काम को पूरा कर लेगें ते इस दौरान आपके मोबाइल की स्क्रीन पर Allow whatsapp to restore your chat history का ऑप्शन दिखने लगेगा, जिस को  Allow पर click करना होगा।

इस पूरे प्रोसेस को करने के बाद आपका वाट्सएप से डिलीट हुआ मैसेज आसानी से रिकवर हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने