BSNL कंपनी ने नये रिचार्ज प्लान किये जारी, जानें क्या है खास ? ( BSNL company has released new recharge plans, know what is special?)
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बार फिर से अपने एक प्री-पेड प्लान को अपडेट कर दिया गया है। जैसे कि आप सब यह जानते है कि टेलीकॉम कंपनी खुद को पहले नंबर पर लाने के लिए हर दिन आपने प्लान में नया अपडेट कर रही है वैसे ही BSNLकंपनी ने भी हाल में एक खास अपडेट जारी कर दिया है। यह पूरा अपडेट जानने के बाद आप हैरान रह जाएगें कि अब BSNL ने हाल ही में कि ये अपडेट में रीचार्ज का Price(₹) बहुत ही कम कर दिया है। हाल ही में जारी कि ये गये प्लान में BSNL कंपनी ने 187 रुपये वाले प्लान के रिचार्ज में हर रोज 2 जीबी डाटा देने का फैसला लिया है। BSNL के इस नये प्लान की वैधता अब आपको 28 दिनों की मिलेगी जो कि पहले सिर्फ 24 दिनों के लिए मिलेगी। BSNL के इस प्लान के अलावा और भी है जो इस प्रकार है अब BSNL ने 147 रुपये, 247 रुपये, 447 रुपये वाले नये प्लान जारी कर दिये हैं। आप की जानकारी के लिए बता दें कि बीते महीने भी BSNL कंपनी ने 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये वाले प्लान जारी किये थे।
क्या है खाऔरस ?
यह जो जानकारी हम आप को दे रहे है यह जानकारी BSNL केरल ने आपने ट्विटर के जरिए साझा की है।
187 रुपये वाले इस नये प्लान में अब आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी जो कि नेशनल रोमिंग, एसटीडी, लोकल और MTNL के नेटवर्क पर भी लागू होती है। अब BSNL कंपनी के प्लान में सबसे अच्छी बात यह है कि अब प्रतिदिन के 2 जीबी डाटा के प्लान में डाटा खत्म होने की सूरत में इंटरनेट की स्पीड अपने आप 80Kbps हो जाएगी। खुशी की बात यह है कि 187 रुपये वाले प्लान में आप को हर रोज 100 SMS भी दिये जाएंगे।
तीन प्री-पेड प्लान की खास बातें :
बीते महीने ही BSNL ने एक साथ 3 प्री-पेड प्लान अपडेट किए हैं जिनकी कीमतें क्रमशः 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये रखी गई हैं। 56 रुपये वाले BSNL के प्री-पेड प्लान में 5,600 सेकेंड का टॉकटाइम दिया जाएगा और इस कि वैधता 8 दिनों तक कि रखी गई है। इस के साथ ही वहीं 57 रुपये वाले प्लान के साथ 10 जीबी डाटा और Zing इंटरटेनमेंट म्यूजिक की सुविधा आप को मिलेगी। इस 57 रुपये वाले प्री पेड प्लान की वैधता 10 दिनों तक की मिलेगी। अब बात करते है आखिरी नये प्लान 58 रुपये की तो इसका इस्तेमाल आप पूरा एक महीना मतलब यह हुआ कि 30 दिनों की इंटरनेशनल रोमिंग के लिए आप इस का लाभ ले सकते है।
यदि आप भी BSNL COMPANY का सिम इस्तेमाल करते है तो आप भी इन नए जारी किए गए प्लान का लाभ बडी ही आसानी से ले सकते है। अगर आप इन नये प्लान का रिचार्ज करना चाहते है तो अपने BSNL नंबर से 123 पर मैसेज कर घर घर बैठे बैठे कर सकते हैं। इस के अलावा आप रिचार्ज के लिए आप BSNL कंपनी की वेबसाइट और एप की भी मदद अगर लेना चाहते है तो बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं।
👉 आप को यह जानकारी कैसी लगी यह आप हमें Comment Box में जरूर बताए।
👉 हम आप सब के लिए ऐसी नई और ताजा जानकारी देते रहगे इस लिए आप हमारे साथ जुड़ें रहे।
👉 अगर आप को यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को आगे आपने दोस्तो को भी SHARE कर दें ताकि वह भी इस का लाभ ले सकें।