Jio Recharge Plan : आज से जियो के प्लान हो जाएगें महंगे, पहले रिचार्ज कराकर बचा सकते हैं 480 रुपयेनमस्कार दोस्तो आप सब का हमारे ब्लॉग में स्वागत है, आज हम Jio कंपनी के नये Recharge Plan के बारे में बात करेगें उम्मीद है कि आज की पोस्ट आप के लिए जानकारी वाली होगी और आप को New Recharge Plan के बारे में जानने के बारे में मिलेगा। आप सबको यह जानकर हैरानी होगी कि रिलायंस जियो कंपनी ने भी अपने प्री-पेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में हाल ही में इजाफा कर दिया है। जियो के यह जारी किए गए नये रिचार्ज प्लान 1 दिसंबर, 2021 से महंगे हो रहे हैं मतलब की यह लागू कर दिए जाएगें। जियो ने आपने नये प्लान में लगभग 20 फीसदी का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद जियो के प्री-पेड प्लान की शुरुआती कीमत 91 रुपये हो गई है जो कि पहले सिर्फ 75 रुपये थी। खास बात यह है कि यदि आप 1 दिसंबर से पहले रिचार्ज करा लेते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। जैसे ही आपका मौजूदा रिचार्ज प्लान खत्म होगा, वैसे ही नया प्लान शुरू हो जाएगा और आपके पैसे भी बच जाएंगे। आप यह रिचार्ज एक साथ कई सारे रिचार्ज कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते है Jio Recharge Plan के बारे में। 129 रुपये का प्लान :सबसे पहले हम बात करते है जियो के रिचार्ज 129 रुपये वाला प्लान 1 दिसंबर से 155 रुपये का हो जाएगा। इस प्लान में आपको कुल 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 मैसेज की भी सुविधा दी जाएगी। इस प्लान में कंपनी का 28 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान को आप 1 दिसंबर से पहले कई बार रिचार्ज कराकर आपनी जेब को ढीली होने से बचा सकते हैं। 199 रुपये का रिचार्ज प्लान :इस नये रिचार्ज प्लान में आप को हर रोज 1.5 जीबी डाटा के साथ आने वाला जियो का सबसे सस्ता 28 दिनों वाला प्री-पेड प्लान मिलता है। जियो के इस 199 रुपये वाले प्लान की कीमत 1 दिसंबर से 239 रुपये तक की हो जाएगी। इसमें आप को रोजाना 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मैसेज की सुविधा मिलती है। आप को बताने वाली खास बात यह है कि यदि आप यह रिचार्ज 1 तारीख से पहले आप रिचार्ज कराते हैं तो प्रत्येक रिचार्ज पर आप को 40 रुपये की बचत कर सकते हैं। 329 रुपये का प्लान :अब बात करते है जियो के 329 रुपये के प्लान के बारे में। यह प्लान आप सब के लिए किसी तोफहे से कम नहीं हो सकता है। इस प्लान में आप को 84 दिनों की वैधता मिलती है। यह 84 दिनों वाला प्लान अब 329 रुपए से बढ कर 395 रुपये का हो जाएगा। इस रिचार्ज प्लान में आप को कुल 6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 मैसेज मिलेंगे। इस प्लान को करवाने से आपको 66 रुपये की बचत हो मिल सकती है। 399 रुपये वाला प्लान :यह रिचार्ज जियो कंपनी का 56 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान है, लेकिन यह भी 1 दिसंबर से महंगा हो जाएगा। अब आप को 1 दिसंबर, 2021 के बाद इसके लिए आपको 479 रुपये लगाने पड़ेंगे। इस में रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेंगे। इस प्लान का 1 तारीख से पहले अगर आप रिचार्ज करवाते है तो आप 80 रुपये की बचत कर सकते हैं जो कि एक रिचार्ज में बड़ी राशि है। जियो का 555 रुपये वाला प्लान :यह Jio कंपनी की और से रोजाना 1.5 जीबी डाटा के साथ 84 दिन की वैधता वाला सबसे सस्ता प्लान है। यह भी 1 दिसंबर, 2021 से 555 रुपये का प्लान अब 666 रुपये का हो जाएगा। इस प्लान में आप को 84 दिनों तक रोज 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे। इस प्लान पर भी आप 111 रुपये की बचत कर सकते हैं।
|
Tags
Recharge Plan